31 जुल॰ 2018

फेसबुक वाली दुनियां

जहां हर तरह की इंसानी मखलूक पाई जाती है
यह वो तिलिस्मी जगह है जहां कोई कुछ भी बन सकता है

गधा शेर बन जाता है ...वो अलग बात है वो ढेंचू ढेंचू करने   पर जल्द ही पहचान लिया जाता

नर .. मादा बनकर ख्वाबों को कीबोर्ड पर ढालने की कोशिश करता है,

सारे गांव के बच्चों से मार खाने वाला "डेशिंग बॉय" बना हुआ है स्टेटस लिखेगा ...
" जिस गली से गुजरते है लोग खिड़कियां बंद कर लेते है "
हालाकि बाद में कोई बताता है कि कल पापा की उड़ती हुई चप्पल कान के नीचे बजी थी,

सुबह सारे मोहल्ले का गोबर उठाने वाली पापा की परी बनी हुई है .. शाम को स्टेटस देखिए ..Going to Shoping...

कुछ प्रिंसेस भी होती है .एक खूबसूरत DP के साथ
पोस्ट लिखेंगी ... " हेलो दोस्तो आज कैसी लग रही हूं "
इनकी पोस्ट पर हजारों लाखों की तादाद में लाइक कॉमेंट मिलेगे अक्सर ऐसी आईडी के पीछे किसी गफूर भाई का हाथ होता है

कुछ युवा नेता भी है ..
यह प्रोफ़ाइल फोटो में नेता जी के बगल में खड़े है
फोटो देख कर ऐसा लगेगा जैसे सारी हुकूमत का दारोमदार इन्हीं के कंधो पर है....इनकी अहम ज़िम्मेदारी यह होती है कि
नेता जी के जन्मदिन या किसी भी प्रोग्राम का दावत नामा सारे शहर में फैला दे ... डिजाइन दार

कुछ प्रिंस भी है ....
ऊपर आसमान में मुंह करके सेल्फी लेंगे जैसे कि फूंक मारकर आसमान को धकेल देगा, फिर वही सेल्फी अपलोड करके लिखेंगे ..
"हैसियत की बात मत करो हम मच्छर भी Ak 47 से मारते है"
हालाकि फायर होने पर मेरी तरह झटका भी सहन नहीं कर सकते ...

आखिर में मुझ जैसे लोग...
जो दिन में दो चार पोस्ट करने के बाद पतली गली से निकल जाते है, फिर दूर खड़े  होकर तमाशा देखते रहते है 😋


20 जुल॰ 2018

कालिया की साईकिल

काळ्यो कूद पड्यो मेऴे में -साईकल पंक्चर कर ल्यायो

यहां पर पहली बात तो यह देखना है की वो मेला कोनसा था
जिसमें  कालिया बिना सोचे समझे ही कूद पड़ा..

अगर यह मिर्धा पार्क में हर चार महीने बाद लगने वाला मेला है तो जब शहर में इतनी शानदार और चमकती रोड़ें बनी हुई है
फिर भी उसकी साईकल पंचर कैसे हो गई ?
या कालिया किसी विरोधी पार्टी का था इसलिए साजिश के तहत उसकी साईकल पंचर कर दी गई...

गाना आगे चलता है ......
"दो दिन ढब जा रे डोकरिया- छोरी म्हारी बाजरियो काढ़े.."

यहां पर गाना किसी और ही एंगल पर चला गया है
यहां गाने के हिसाब से खेतों में बाजरी की फसल पक चुकी है फसल की कटाई का काम चल रहा है..लड़की घरवालों की मदद कर रही है ... यहां यह भी पता चलता है कालिया की सास उसे प्यार से डोकरिया नाम से बुलाती है,😉

आगे है ..
"के बाजा बाज रिया डूंगर में - छोरी तने लेबाऴो आयो.."

यहां ऐसा लाग रहा है कालिया कोई रंगीला किस्म का लड़का है गाजे बाजे यानी DJ के साथ अा रहा है..
ओर जो पीर पहाड़ी (डूंगर) को चीरती हुई रिंग रोड़ निकली है कालिया उसी की और से अा रहा है DJ के आवाज गूंज रही है डूंगर में .. और दूर दूर तक सुनाई दे रही है

चलिए आगे सुनते है....
"जयपुर जाजे कब्जो ल्याजे - कब्जो लाल बूटी को.."

इसका मतलब यह हुआ है यह जो लाल बूंटी का मांग रही है
वो सिर्फ जयपुर में ही मिलता है, अपने शहर में नहीं मिलता
या फिर डीडवाना में मिलता तो है लेकिन छोरी को वो पसंद नहीं है...

आगे चलिए...
"छोरी चटक मटक मत चाले - कमर में लचको पड़ ज्यागो.. "

यहां सीधा सा मतलब यह कि अगर ज़्यादा टेढ़े मेढे चलोगे तो
कमर में दर्द हो जाएगा,और फिर आपको बांगड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने जाना पड़ेगा और डॉक्टर का कोई भरोसा नहीं वो टाइम पर मिलेगा या नहीं..हो सकता है छुट्टी पर हो
 फिर बड़ी मुश्किल हो जाएगी..

थोड़ा आगे सुनते है
" छोरी छपरा में लुक ज्या ये - तन्नेे लेवणियों आयो.. "

अब यहां गाना अपनी संस्कृति में वापस लौट आया है, यानी कि जब लड़की के ससुराल से कोई आता है तो
लड़की ससुराल वाले के मान सम्मान की खातिर सामने नहीं आती राजस्थान के गांवों में अक्सर ऐसा होता है...
यहां यह भी पता चलता है कि लड़की का परिवार गरीब है और विकास अभी उनके यहां नहीं पहुंचा है
इसीलिए तो लड़की की मां उसे छपरे में छिपने को बोल रही है कमरे में छिपने के लिए भी तो कह सकती थी

काळ्यो कूद पड्यो मेऴे में - साईकल पंक्चर कर ल्यायो

अंत में कुल मिलाकर गाने का यह मतलब निकलता है की
कालिया एक बेरोजगार और गरीब लड़का है किराए की गाड़ी नहीं ला सकता, पेट्रोल महंगा है किसी की मोटर साईकिल भी मांग कर नहीं ला सकता ...इसलिए वो
अपनी साइकिल पर शहर में लगा मेला देखता हुआ आया है और वहां पर किसी ने उसकी साइकिल की हवा निकाल दी ..

ओर उसकी सास ने सिर्फ अपने दामाद की बड़ाई के लिए इतना ड्रामा रचा है.....
____________________________________________