जहां हर तरह की इंसानी मखलूक पाई जाती है
यह वो तिलिस्मी जगह है जहां कोई कुछ भी बन सकता है
गधा शेर बन जाता है ...वो अलग बात है वो ढेंचू ढेंचू करने पर जल्द ही पहचान लिया जाता
नर .. मादा बनकर ख्वाबों को कीबोर्ड पर ढालने की कोशिश करता है,
सारे गांव के बच्चों से मार खाने वाला "डेशिंग बॉय" बना हुआ है स्टेटस लिखेगा ...
" जिस गली से गुजरते है लोग खिड़कियां बंद कर लेते है "
हालाकि बाद में कोई बताता है कि कल पापा की उड़ती हुई चप्पल कान के नीचे बजी थी,
सुबह सारे मोहल्ले का गोबर उठाने वाली पापा की परी बनी हुई है .. शाम को स्टेटस देखिए ..Going to Shoping...
कुछ प्रिंसेस भी होती है .एक खूबसूरत DP के साथ
पोस्ट लिखेंगी ... " हेलो दोस्तो आज कैसी लग रही हूं "
इनकी पोस्ट पर हजारों लाखों की तादाद में लाइक कॉमेंट मिलेगे अक्सर ऐसी आईडी के पीछे किसी गफूर भाई का हाथ होता है
कुछ युवा नेता भी है ..
यह प्रोफ़ाइल फोटो में नेता जी के बगल में खड़े है
फोटो देख कर ऐसा लगेगा जैसे सारी हुकूमत का दारोमदार इन्हीं के कंधो पर है....इनकी अहम ज़िम्मेदारी यह होती है कि
नेता जी के जन्मदिन या किसी भी प्रोग्राम का दावत नामा सारे शहर में फैला दे ... डिजाइन दार
कुछ प्रिंस भी है ....
ऊपर आसमान में मुंह करके सेल्फी लेंगे जैसे कि फूंक मारकर आसमान को धकेल देगा, फिर वही सेल्फी अपलोड करके लिखेंगे ..
"हैसियत की बात मत करो हम मच्छर भी Ak 47 से मारते है"
हालाकि फायर होने पर मेरी तरह झटका भी सहन नहीं कर सकते ...
आखिर में मुझ जैसे लोग...
जो दिन में दो चार पोस्ट करने के बाद पतली गली से निकल जाते है, फिर दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहते है 😋
यह वो तिलिस्मी जगह है जहां कोई कुछ भी बन सकता है
गधा शेर बन जाता है ...वो अलग बात है वो ढेंचू ढेंचू करने पर जल्द ही पहचान लिया जाता
नर .. मादा बनकर ख्वाबों को कीबोर्ड पर ढालने की कोशिश करता है,
सारे गांव के बच्चों से मार खाने वाला "डेशिंग बॉय" बना हुआ है स्टेटस लिखेगा ...
" जिस गली से गुजरते है लोग खिड़कियां बंद कर लेते है "
हालाकि बाद में कोई बताता है कि कल पापा की उड़ती हुई चप्पल कान के नीचे बजी थी,
सुबह सारे मोहल्ले का गोबर उठाने वाली पापा की परी बनी हुई है .. शाम को स्टेटस देखिए ..Going to Shoping...
कुछ प्रिंसेस भी होती है .एक खूबसूरत DP के साथ
पोस्ट लिखेंगी ... " हेलो दोस्तो आज कैसी लग रही हूं "
इनकी पोस्ट पर हजारों लाखों की तादाद में लाइक कॉमेंट मिलेगे अक्सर ऐसी आईडी के पीछे किसी गफूर भाई का हाथ होता है
कुछ युवा नेता भी है ..
यह प्रोफ़ाइल फोटो में नेता जी के बगल में खड़े है
फोटो देख कर ऐसा लगेगा जैसे सारी हुकूमत का दारोमदार इन्हीं के कंधो पर है....इनकी अहम ज़िम्मेदारी यह होती है कि
नेता जी के जन्मदिन या किसी भी प्रोग्राम का दावत नामा सारे शहर में फैला दे ... डिजाइन दार
कुछ प्रिंस भी है ....
ऊपर आसमान में मुंह करके सेल्फी लेंगे जैसे कि फूंक मारकर आसमान को धकेल देगा, फिर वही सेल्फी अपलोड करके लिखेंगे ..
"हैसियत की बात मत करो हम मच्छर भी Ak 47 से मारते है"
हालाकि फायर होने पर मेरी तरह झटका भी सहन नहीं कर सकते ...
आखिर में मुझ जैसे लोग...
जो दिन में दो चार पोस्ट करने के बाद पतली गली से निकल जाते है, फिर दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहते है 😋