14 अप्रैल 2018

हिन्दुस्तानी रूह

स्वर्ग में उस वक़्त कोहराम मच गया जब
एक 8साल की खून से लथपथ "आसिफा" नाम की रूह दाखिल हुई .....हाहाकार मच गया ..
हिन्दुस्तानी रूह थी इसलिए वहां पर पहले से मौजूद
"निर्भया" नामी रूह ने पहचान लिया और बोली

निर्भया : छुटकी क्या हुआ किसने किया यह हाल
आसिफा : आपा एक हफ्ते से भूखी प्यासी हूं कुछ खिला पिला दो. ...
निर्भया समझ चुकी थी कि यह भी किसी दरिंदों का शिकार बन चुकी है शायद...दिलासा दिया और बोली
छुटकी अब फिक्र ना कर अब तूं दुनिया जैसे नरक से निकल कर यहां आ चुकी है अब तुझे यहां कोई तकलीफ़ नही होगी
यहां में हूं और भी बहुत सी सहेलियां है जो दुनिया जैसे नर्क से आई है
वो देख वहां पर पाकिस्तान से आई "जैनब" भी है तुम्हारी ही उम्र की है तूं उसके साथ खेलना ठीक है...अब बता क्या हुआ था तेरे साथ
आसिफा : आपा में जम्मू कश्मीर के कठवा जिले से आई हूं
मैं 10जनवरी को हिमालय की वादियों में भेड़ बकरियां चरा रही थी दोपहर का खाना घर जाकर खाई फिर अम्मा से कहा मैं जंगल से घोड़े लेकर आती हूं .. फिर घोड़े तो लौट गए लेकिन में ना जा सकी ...वापस क्यों ना सकी...? आपा यह बड़ी दर्दनाक कहानी है..
मुझे एक शैतान बहला कर जंगल ले गया और जानवर बांधने वाले शेड में बांध दिया ..उस ज़ालिम शैतान ने बहुत मारा
फिर में बेहोश हो गई .. जब होश में आई तो शैतान ने मेरे साथ
बहुत बूरा काम किया आपा ..😢 फिर मुझे उस शीड से उठाकर
किसी और जगह ले गया.. वहां किसी कमरे में बंद कर दिया
में भूख प्यास से तड़प रही थी.
बाहर शैतान की आवाज आ रही थी किसी से फोन पर कहा रहा था .. मुझे एक लड़की मिली है हवस मिटानी है तो आजा
शैतान की आवाज पर दूसरे शैतान ने लब्बैक कहा और
फिर 12जनवरी को वो लोग आए और मुझे जानवरों की तरह लूटा मारा और ..... ,😢☹️ कई दिनों तक .....
एक पुलिस वाले अंकल भी थे उन लोगों में जब में आखरी सांसे ले रही थी ना तब पुलिस वाले आंकल  ने कहा इसे मारने से पहले मुझे भी अपनी हवस मिटा लेने दो
फिर उन शैतानों ने दो पत्थरों के बीच मुझे कुचल डाला इस तरह में उस नर्क से निकल कर यहां आ गई .....
निर्भया : फिक्र ना कर छुटकी उस नर्क में भी कुछ फरिश्ते है जो हमारी इस कुर्बानी को जाया नहीं जाने देंगे देखना एक दिन सब एक हो कर उनको सजा दिलवाएंगे
अब आजा मेरी गोद में सो जा में तुझे लौरी सुनाती हूं..
ला ला...लोरी... चांद की चकोरी.. ला ला लोरी😢 चांद की
च्च्चक्क्ककोरी......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें