2 नव॰ 2015

वक़्त

ना  जाने कब कैसे वक़्त बे साख्ता उड़ा
जैसे पंख फैलाये आसमां में फाख्ता उड़ा

मिट गयी ना जाने कैसी कैसी  हस्तियां
जब  जब जिससे भी इसका वास्ता पड़ा

बदलने चले थे कई सिकंदर और कलंदर
ख़ाक हुए जिसकी राह मैं यह रास्ता पड़ा

मत कर गुरूर अपनी हस्ती पर ऐ "जमील ''
कुछ पल उसे देदे सामने जो फ़कीर खड़ा

1 टिप्पणी: