जो आप नही जानते वो मीडिया जानता है
मसलन आपको अगर यह देखना चाहते हैं की
क़यामत कब आयेगी तो "इंडिया टीवी" लगा लीजिये,
क़यामत कब आयेगी तो "इंडिया टीवी" लगा लीजिये,
झूट को सच साबित करने का तरीका जानना है तो
आप "आज तक" को देखिये ,
आप "आज तक" को देखिये ,
अगर चीन का मुंह तोड़ना है तो "जी न्यूज़" सबसे अच्छा तरीका है
अगर पाकिस्तान को सबक सिखाना है तो
यहां भी आपको "जी न्यूज़" पर ही भरोसा करना पडेगा
यहां भी आपको "जी न्यूज़" पर ही भरोसा करना पडेगा
केजरीवाल सरकार को झटके देने के लिये
आप "न्यूज़ नेशन" पर चले जाइये
आप "न्यूज़ नेशन" पर चले जाइये
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जानने के लिये तो
"अंजना औम कश्यप" है ही
"अंजना औम कश्यप" है ही
मुल्तानी मुर्गे कैसे लड़ते हैं यह जानने के लिये
रोहित सरदाना के साथ "ताल ठोकीये"
रोहित सरदाना के साथ "ताल ठोकीये"
शोर शराबा करने का मन कर रहा है तो
"टाइम्स नाउ " और "रिपब्लिक टीवी" सबसे बढिया विकल्प है
"टाइम्स नाउ " और "रिपब्लिक टीवी" सबसे बढिया विकल्प है
भारत सरकार को क्या करना है क्या नहीं करना चाहिये
यह आपको "न्यूज़ नेशन" बता ही देगा
यह आपको "न्यूज़ नेशन" बता ही देगा
सवर्ग और नर्क के दर्शन तो आपको "सुदर्शन न्यूज़" करा ही देगा
अगर इस कंजर खाने को देखने के बावजूद तबीयत खुश नहीं
तो आप टीवी बंद कर दीजिए
और अपनी फेमिली और बच्चों के साथ बेठिये वहाँ आपको वो सुकून
मिलेगा जो 70 चेनल बदल बदल कर देखने से भी नहीं मिला था,
तो आप टीवी बंद कर दीजिए
और अपनी फेमिली और बच्चों के साथ बेठिये वहाँ आपको वो सुकून
मिलेगा जो 70 चेनल बदल बदल कर देखने से भी नहीं मिला था,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें