13 जन॰ 2018

मीडिया

दिन भर की मेहनत और भाग दौड़ के बाद
गनीमत है की आप शाम को सही सलामत घर पहुँच गए होंगे

अब देश के हालात जानने के लिए टीवी खोल लीजिये 

चेंनल नंबर 1 
यह चैनल आपको दिखा रहा है की पाकिस्तान और चीन को कैसे सबक सिखाया जा रहा है,
और यहाँ बगदादी चारों तरफ से घिर चूका है

क्या हुआ  ? संतुष्ट नहीं हुए तो चलिए चैनल बदल लीजिये

चैनल नंबर 2
यहाँ आपको अमेरिका और किम जोंग के सारे प्लान बताये जा रहे है
जरा ध्यान से सुनते रहिये फ्यूचर में यह प्लान शायद आपके काम आएंगे

अब भी आपको अगर सुकून नहीं है तो अगले चैनल पर चलिए

चैनल नंबर 3
यहाँ पर हिन्दू मुस्लिम के अधिकारों की बहस हो रही
तलाक और गाय का यहां पर कब्जा है  मुल्लां और पंडित अपने अपने धर्म की ठेकेदारी कर रहे है,

क्या सोच रहे हो ? देश के हालत जानने के लिए टीवी खोला था आगे चलिए बताते है

चैनल नंबर 4
यहाँ पर अदालत लगी है ऐंकर ही वकील है और ऐंकर ही जज है
ध्यान से सुनते रहिये कुछ ही देर में यहाँ पर किसी न किसी को देशद्रोही ठहरा दिया जायेगा

क्या हुआ गुस्सा आ रहा है ?
गुस्से को काबू में रखिये जनाब वरना ऐंकर टीवी से बहार निकल आएगा

देश में क्या चल रहा है यह तो अब आप जान ही चुके होंगे
टीवी बंद कर दीजिये और सुकून से सो जाईये
कल फिर आपको दो जून  की रोटी की तलाश में निकलना होगा

7 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय बेहद उम्दा लिखते हैं आप ! आपसे अनुरोध है आप अपना पूरा परिचय अपने ब्लॉग पर दिखायें जिससे हम आपकी रचना दूसरे पाठकों तक पहुँचा सके। और हाँ आप अपने ब्लॉग पर अनुसरण करें का गैजेट लगायें ताकि पाठक आपके ब्लॉग का अनुसरण कर सकें। धन्यवाद ! "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  2. सर THANK YOU
    परिचय तो डाल दिया है

    यह गैजेट कहा मिलेगा कोई लिंक हो तो मेहरबानी होगी

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय देशवाली जी आप अपने 'लेआउट' मेन्यू में जाइये जहाँ आपको 'गैजेट जोड़े' का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें सारे विकल्प आपको दिखेंगे अब आप अनुसरण करें का विकल्प चुनिए और सम्पादित करें का बटन दबायें। कोई परेशानी आती है तो मुझे ईमेल करें जो मेरे ब्लॉग पर दिया गया है। धन्यवाद ! "एकलव्य"

    जवाब देंहटाएं
  4. और हाँ सारे सेटिंग्स आपके अपने ब्लॉग पर मौजूद हैं कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं।


    जवाब देंहटाएं
  5. ji sir

    mail kar diya gaya hai

    please check kijiye or issue ko solve kijiye

    जवाब देंहटाएं