होंट सिल दिए
आवाजें दबा दी
बहरे नहीं हो तुम
सुनते रहो बस
आंखें खुली रखना मगर
अंधे नहीं हो तुम
क्या दिखाया जा रहा है
देखो महसूस करो
बस आवाजें दबी है
गूंगे नहीं तो तुम
तुम डरे नहीं थे
डराया गया है तुमको
बहादुर बनने का ढोंग करो
कायर नहीं हो तुम
क्या लिखोगे
क़लम भी उनकी है
कागज भी उनका है
लिखो मगर
बे हुनर नहीं हो तुम
जज़्बात काबू रखो
अहसास दबा लो
वक़्त का तकाज़ा है
बस होट सिले है
गूंगे नहीं हो तुम
आवाजें दबा दी
बहरे नहीं हो तुम
सुनते रहो बस
आंखें खुली रखना मगर
अंधे नहीं हो तुम
क्या दिखाया जा रहा है
देखो महसूस करो
बस आवाजें दबी है
गूंगे नहीं तो तुम
तुम डरे नहीं थे
डराया गया है तुमको
बहादुर बनने का ढोंग करो
कायर नहीं हो तुम
क्या लिखोगे
क़लम भी उनकी है
कागज भी उनका है
लिखो मगर
बे हुनर नहीं हो तुम
जज़्बात काबू रखो
अहसास दबा लो
वक़्त का तकाज़ा है
बस होट सिले है
गूंगे नहीं हो तुम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें