10 जून 2018

चलो बांधते है बिल्ली के गले में घंटी


आपने वो कहानी तो सुनी ही होगी 😇
अरे वही बहुत सारे चूहे मिलकर बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए मीटिंग करते है ..आखिर में बात वहां अटक गई कि गले में घंटी बांधेगा कौन, और कैसे 🤔..
.
चलिए.. अब बांधते है उसी बिल्ली के गले में घंटी 🔔
कहानी टेक्नोलॉजी के ज़माने में अा चुकी है 💻
चूहे🐀 भी वही है, बिल्ली🐈 भी वही हैं, हां बस वो थोड़ी नेता टाइप की हो गई है.. उसके गले में भगवा रंग का गमछा भी है,
सब चूहों को वॉट्सएप कर दिया गया है
सोशल मीडिया का काम..मेरे जैसे कुछ सोशल मीडिया पर एक्टिव चूहों को सौंपा गया है ,
धड़ा धड स्टेटस लिखे जा रहे है डिजाइनदार पोस्ट बना कर
इनबॉक्स में चिपकाए जा रहे है,
टैग लाइन है   "अच्छे दिन आयेंगे,  गले में घंटी बांधेंगे 🔔 "
अब वो घड़ी भी आ गई जब बिल्ली के गले में घंटी बांधने
का फैसला होगा,दूर दूर से चूहे आए है
सबके हाथ में स्मार्टफोन है📱, कुछ बड़े नाम वाले चूहे भी है
और पिछलग्गू चूहे भी आए है,
सेल्फियां खींची जा रही है कुछ ने तो मीटिंग को लाइव भी कर दिया है
लीडर टाइप का चूहा स्टेज पर खड़ा होकर बोलता है
मित्रों.......🔊🔊
अब वो वक़्त अा गया है जब हमें इन बिल्लियों को सबक सिखाना होगा, हम सदियों से इनके जुल्मों के शिकार है
सब अपने अपने आइडिये. "चूहा गैंग" पेज पर शेयर करें
सबने आइडिए शेयर करना शुरू कर दिए
किसी का आइडिया बेहतरीन है और किसी ने तो बस दूसरे का कॉपी करके चिपका दिया है
आखिर में लीडर टाइप चूहे ने फैसला सुनाया
मित्रों....🔊🔊
सबके आइडिया में से हमने एक बेहतरीन  आइडिया निकाला है
की पहले हम मेडिकल की दुकान पर जाएंगे और वहां से
बेहोशी की दवा लेकर आयेंगे उस बिल्ली के दूध में मिला देंगे
जब वो बेहोश हो जाएगी तब चार पांच पहलवान चूहे जाकर उसके गले में घंटी बांध देंगे !!!!
इतना सुनते ही सारे चूहे खुशी से झूम उठे, नाचने  गाने लगे
चारों तरफ शोर मचने लगा ..🎷🎼🎼 ज़िंदाबाद ज़िंदाबाद
"गले में घंटी बांधेंगे अच्छे दिन आयेंगे" .......
लेकिन वो यह भूल गए कि इनमें भी लोटा टाइप का चूहा भी है
जिसका काम ही दलाली करना है, 
वो जाकर बिल्ली को सब कुछ बता देगा, बिल्ली फिर सतर्क हो जाएगी...........कहानी ऐसे ही चलती रहेगी ...😊😊
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें