वो गरीब था
शायद मजदूरी के लिए
आया था शहर
कोई आसरा नहीं था
सर्द हवाओं से बचने का
मजबूरन
आग जलाकर बैठ गया !!
शायद मजदूरी के लिए
आया था शहर
कोई आसरा नहीं था
सर्द हवाओं से बचने का
मजबूरन
आग जलाकर बैठ गया !!
फिर क़हर यह हुआ की
बारिश आई और आग बुझा गई
______
ठंड का क़हर (जमील नामा 72/18)
बारिश आई और आग बुझा गई
______
ठंड का क़हर (जमील नामा 72/18)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें