25 दिस॰ 2018

ठंड का क़हर

वो गरीब था
शायद मजदूरी के लिए
आया था शहर
कोई आसरा नहीं था
सर्द हवाओं से बचने का
मजबूरन
आग जलाकर बैठ गया !!

फिर क़हर यह हुआ की
बारिश आई और आग बुझा गई
______
ठंड का क़हर (जमील नामा 72/18)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें