6 जन॰ 2019

चलो चाय पीते है

शाम को तन्हा बैठकर
ख्यालों में डूब कर
यादों में खो कर
में अक्सर खुद से कहता हूं
चलो चाय पीते है !!

ज़िन्दगी की जद्दोजहद से
जहन रुक जाता है
बदन थक जाता है
तब में अक्सर खुद से कहता हूं
चलो चाय पीते है !!

जब यादें उरूज पर हो
ख़्वाब खुरूज पर हो
नफ्स को सुकूं तो मिले
में अक्सर खुद से कहता हूं
चलो चाय पीते है !!

चुस्कियों की तलब है
कैसी बनेगी, कैसे बनेगी
जैसे भी बनेगी..
में अक्सर खुद से कहता हूं
चलो चाय पीते है !!
_____
चाय पीते है (जमील नामा 58/18)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें