14 फ़र॰ 2019

हैदर का इश्क़

हैदर का इश्क़ ...😋😅😉 वेलेंटाइन डे के दिन
साल भर का इंतजार और हजारों के रिचार्ज के बाद आखिरकार वो घड़ी आ ही गई पार्क में मिलना तय हुआ
हाथ में गुलाब लेकर
आखिर Alimनिकल पड़ा महबूबा से मिलने घना कोहरा छाया हुआ था ठंड हद से ज़्यादा थी....

एक बेंच पर बैठ कर इंतज़ार करते हुए गाने लगा
"पहली बार दिल यूं बेकरार हुआ है
अब तो बड़ा मुश्किल इंतज़ार हुआ है"
अचानक क़दमों की आहट हुई
हैदर जेब से गुलाब निकाल लिया .कोहरे की वजह से साफ दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन उस ऐसा लग रहा था महबूबा चली आ रही है ..
मिलन की आस दीदार की हसरत लिए उसका
दिल ज़ोर ज़ोर से धड़कने लगा . वो करीब आती जा रही थी
उधर हैदर ख्वाबों खोया उसे देख रहा था वो थोड़ा और करीब आई और ज़ोर आवाज लगाई
मूंगफली ले लो मूंगफली .. गर्मागर्म मूंगफली 😊😊
धत तेरे की हैदर ने गुलाब जेब में डाला और दुबारा इंतज़ार करने लगा .. वो सोच रहा था अबकी बार करीब आने के बाद ही गुलाब जेब से निकालूंगा .. आंखे बंद करके गुनगुनाए लगा
"दुनियां बदलती है मौसम बदलते है
लेकिन मेरे दिल को बदल नहीं पाओगे" ..
फिर से क़दमों की आहट हुई . हैदर चुप होकर इंतज़ार करने लगा कदमों की आवाज और करीब आ गई करीब एक दम करीब .. हैदर ने आंखे बंद करली क़दमों की आवाज एकदम करीब आकर रुक गई जेब से गुलाब निकाल कर आगे कर दिया .. हैप्पी वेलेंटाइन ..
सटाक करके कान के नीचे . थप्पड़ पड़ा
आंखे खुली तो देखा सामने लठ लिए बजरंग दल वाला खड़ा था ....😂🤣😋
आगे क्या हुआ खुद हैदर बताएंगे ...
________________
इश्क़ वाला कोहरा ( जमील नामा 11/19)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें