16 फ़र॰ 2019

तेरी शहादत को सलाम फौजी


तेरी शहादत को झुक झुक सलाम फौजी 
तूं ही हिन्द है तुझसे यह हिंदुस्तान फौजी

तेरे खून कि हर बूंद इस मिट्टी की जान फौजी
तूं देश की आन फौजी तूं देश की शान फौजी

तेरी विधवा को भी तुझ पर गर्व है ओ फौजी 
मां का यकीन फौजी पापा का अभिमान फौजी

भइया तेरा फख्र करे बहना करे गुमान फौजी
बच्चो के दिल तुझसा बनने का अरमान फौजी

तेरी शहादत को झुक झुक सलाम फौजी 

_____________________________________
तेरी शहादत को सलाम फौजी ( जमील नामा 12/19

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें