भी मैं घर जाता
गिरता पड़ता वो
दौड़कर गले लग जाता
फिर अचानक
ना जाने क्यों रूठ जाता है
मनाने पर कहता
पहले मेरे साथ चलो
एक खिलौना आया है
मैं क्या करता
मना भी तो नहीं कर सकता ना....
सोता था तो
उसको शरारत सूझती थी
फिर
एक दीवार के सहारे
गंदे पैर लेकर
वो पीठ पर चढ़ जाता
मुझे पता था
सफेद शर्ट पर दाग लगेंगे लेकिन
मैं क्या करता
मना भी तो नहीं कर सकता ना....
स्कूल जाता तो
रोज एक नया बहाना होता
पेट दुखता है उसका
स्कूल की गाड़ी निकल जाने तक
फिर उधम मचाता था
कहता है
पापा... अब पेट ठीक हो गया
मैं खेलने जाऊं
मैं क्या करता ..
मना भी तो नहीं कर सकता ना.....
स्कूल से आकर
दिखाने को वो
बस्ता खोल बैठ जाता है
पलटता है कापी के पन्ने
कभी छीलता है
कच्ची पेंसिल की नोक
फिर आवाजें सुनकर बच्चो की
धड़ाम से बन्द करके बस्ता
हो गया होमवर्क
पापा .... अब मैं खेलने जाऊं
मैं क्या करता
मना भी नहीं कर सकता ना
फिर कभी कीचड़ में
कभी मिट्टी में लथपथ
कपड़े लेकर घर आता तो
मम्मी का गुस्सा
आसमान चढ़ जाता है
लेकिन उसको काहे का डर
आपने ही बिगाड़ा है
यह ताना तो मुझको सुनना है
वो कहता है
पापा..देखो ना अब खेलने भी नहीं देती
मैं ..क्या करता
मम्मी से पिटने भी तो नहीं देता ना ....
गिरता पड़ता वो
दौड़कर गले लग जाता
फिर अचानक
ना जाने क्यों रूठ जाता है
मनाने पर कहता
पहले मेरे साथ चलो
एक खिलौना आया है
मैं क्या करता
मना भी तो नहीं कर सकता ना....
सोता था तो
उसको शरारत सूझती थी
फिर
एक दीवार के सहारे
गंदे पैर लेकर
वो पीठ पर चढ़ जाता
मुझे पता था
सफेद शर्ट पर दाग लगेंगे लेकिन
मैं क्या करता
मना भी तो नहीं कर सकता ना....
स्कूल जाता तो
रोज एक नया बहाना होता
पेट दुखता है उसका
स्कूल की गाड़ी निकल जाने तक
फिर उधम मचाता था
कहता है
पापा... अब पेट ठीक हो गया
मैं खेलने जाऊं
मैं क्या करता ..
मना भी तो नहीं कर सकता ना.....
स्कूल से आकर
दिखाने को वो
बस्ता खोल बैठ जाता है
पलटता है कापी के पन्ने
कभी छीलता है
कच्ची पेंसिल की नोक
फिर आवाजें सुनकर बच्चो की
धड़ाम से बन्द करके बस्ता
हो गया होमवर्क
पापा .... अब मैं खेलने जाऊं
मैं क्या करता
मना भी नहीं कर सकता ना
फिर कभी कीचड़ में
कभी मिट्टी में लथपथ
कपड़े लेकर घर आता तो
मम्मी का गुस्सा
आसमान चढ़ जाता है
लेकिन उसको काहे का डर
आपने ही बिगाड़ा है
यह ताना तो मुझको सुनना है
वो कहता है
पापा..देखो ना अब खेलने भी नहीं देती
मैं ..क्या करता
मम्मी से पिटने भी तो नहीं देता ना ....
वाह बहुत ही बढ़िया
जवाब देंहटाएं